शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। इग्नू के अध्ययन केन्द्र एम.जे.के. कॉलेज बेतिया में जुलाई 2019 के नवनामांकित छात्र-छात्राओं का परिचय समारोह आयोजित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने कहा कि भारत सहित 37 देशों में चलने वाला इग्नू सबसे बडा़ खुला (ओपेन) अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संगठन है जो 328 कोर्सों के माध्यम से शैक्षणिक जगत में अपना विशिष्ट स्थान रखता है। इग्नू के विद्यार्थी लर्नर्स कहलाते है क्योंकि यहाँ उम्र की सीमा नहीं है। इग्नू सीखने और ज्ञानवर्धन का माध्यम है। फेल का ऑप्शन नहीं कमप्लीट या इनकमप्लीट होता है। असाइनमेंट एवं टर्म एण्ड एक्जाम दोनों में स्नातक स्तर के लिए पासिंग मार्क्स 35 अंक एवं स्नातकोत्तर स्तर के लिए 40 अंक निर्धारित है। इंडक्शन मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. एस.के. शुक्ला ने लर्नर्स के लिए इंडक्शन की आवश्यकता एवं उसके अर्थ पर प्रकाश डाला। असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. टी.एच. अंसारी ने टर्म इण्ड एक्जामिनेशन संबंधी विभिन्न आवश्यक पहलुओं पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक समन्वयक डॉ. विप्ल्वेन्द्र कुमार वर्मा ने असाइनमेंट प्रिपरेशन विषयक सावधानियों के बारे में बताया। धन्यवादज्ञापन इग्नू के जगमोहन कुमार ने किया। कार्यक्रम को डॉ. आर.के. चौधरी, प्रो. तथागत बनर्जी आदि ने संबोधित किया। मौके पर उपस्थित सहायक समन्वयक डॉ. विनोद कुमार, डॉ. योगेन्द्र मुसहर, डॉ. बरखा चपलोत, डॉ. मेनका कुमारी, सहायक मुकेश कुमार, अमरजीत तिवारी, कर्मी रहमतुल्लाह खान, राजू पासवान, सहदेव ठाकुर, सुरेश प्रसाद, गीता देवी का सक्रिय योगदान रहा।