बेतिया(प.चं.) :: जल संकट को देखते हुए प्रत्येक नागरिक अपने घरों एवं आसपास जहाँ पानी वेस्ट हो जा रहा है, वहाँ सोख्ता बनाये और जल बचाएं : डीएम


विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। मौजूदा जल संकट को देखते हुए प्रत्येक नागरिक के लिए यह जरूरी है कि अपने घरों एवं आसपास जहाँ पानी वेस्ट हो जा रहा है, वहाँ सोख्ता बनाकर पानी बचाने में सहयोग करें। अपने घरों एवं आसपास सोख्ता का निर्माण कर हम पानी के बेहतर बचाव के लिए कार्य कर सकते हैं।









जिलाधिकारी, डॉ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा नागरिकों से अपने घरों एवं आसपास में सोख्ता बनाकर जल संरक्षण के कार्य में सहयोग करने हेतु अपील किया गया है। उन्होंने कहा कि सोख्ता से पानी वेस्ट नहीं होता है। जहाँ पानी वेस्ट हो जा रहा है वहाँ सरकारी/गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि स्तर से सोख्ता का निर्माण जिले के विभिन्न पंचायतों में किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है। जिलाधिकारी द्वारा पिपरासी प्रखंड के सौराहा पंचायत के वार्ड नंबर-03 में तथा अन्य जगहों पर बनाये गए सोख्ता की प्रशंसा की गई है। उन्होंने कहा कि  बिहार सरकार द्वारा जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सोख्ता का निर्माण इसमें अहम साबित होगा। सोख्ता से जलस्तर संतुलित रहेगा। सोख्ता के निर्माण से पानी बर्बाद नहीं होकर पुनः वातावरण में सम्माहित होकर पुनः हमे प्राप्त होता रहता है।








Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image