बेतिया(प.चं.) :: पीएम व इंदिरा आवास में लापरवाही बरतने पर ११ बीडियो पर गाज गिरना तय : जिला पदाधिकारी

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण ने 11 बीडियो पर स्पष्टीकरण की मांग की है ,इसका मुख्य कारण यह है कि इन प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री व इंदिरा आवास योजना में लक्ष्य की पूर्ति नहीं करने तथा इस में लापरवाही बरतने के आरोप में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को समय सीमा के अंदर स्पष्टीकरण देने की आदेश निर्गत किया है।


उन्होंने बताया कि संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों पर गाज गिरना तय है ,जिन प्रखंड विकास पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है उनमें बगहा 1, मझौलिया, सिक्ता, नरकटियागंज, मधुबनी, गौनाहा चनपटिया रामनगर, मैनाटांड़ ,लोरिया व भी त हा, के प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल है। जिला पदाधिकारी ने आगे बताया कि सभी बीडियो ने गरीबी निवारण संबंधित महत्वपूर्ण सरकारी योजना में नकारात्मक रुख अपनाया है, निर्धारित समय में स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने आगे बताया कि जिले के सभी बीडियो को पीएम व इंदिरा आवास योजना को लेकर 31 जुलाई 2019 तक हर हाल में शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया था, बावजूद 2016- 17, 17- 18, और 19 -20 में पीएम व इंदरा आवास योजना को लंबित रखा गया है, निर्धारित समयसीमा तक भी लक्ष्य को पूरा नहीं किया गया है, मझौलिया प्रखंड में 1051, बगहा 1 में1689 ,सीकता में 1646, नरकटियागंज में 1170, मधुबनी में 568, गौनाहा में 205, चनपटिया में 986, रामनगर में 786, मैनाटांड़ में 618, लोरिया में 316, भितहा में 540 लंबित रखा गया है, जिला पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास– स्थल सहायता योजना के तहत 1 से 31 जुलाई 2019 तक का विशेष अभियान चलाकर भूमि खरीदने के साथ लाभुकों को चयन कर सुकीर्ति पत्र का वितरण करना था लेकिन 11 खंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है इसीलिए इन लोगों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई एवं निलंबन की गाज गिरना तय माना जा रहा है।


Popular posts
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार