कुशीनगर :: दर्जनों लोगों को आग ने किया बेघर, लाखों की हुई क्षति

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर।विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांसगांव के खलवा टोला में शुक्रवार की आधी रात अज्ञात कारणों से लगी आग में 25 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए ।आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखा कोई भी समान निकाला नहीं जा सका।अग्निशमन दल की गाड़ी भी मौके पर तब पहुंची जब आग से सबकुछ जल चुका था।


उक्त टोले में शुक्रवार की रात लगभग बारह बजे अचानक आग की तेज लपटें दिखाई देने लगी। गांव के लोग पूरी तरह नीद की आगोश में थे। लपटों की तपिश से लोग अपनी झोपड़ियों से जब तक बाहर निकलते तबतक आग ने कई घरों को अपनी जद में ले लिया था। क्रम से बने घरों को लपटों में समेटती आग आगे बढ़ रही थी। लोग अपने घरों से निकल कर खुद और महिलाओं बच्चो को निकालने में लगे थे। लोगों ने मवेशियों की रस्सियां खोल दी जिससे वह भी भाग खेतों तथा खाली जगहों पर भाग गए। घरों में रखा सामान निकालना संभव नहीं हो पाया। देखते देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि बचाव के स्थानीय प्रयास बेकार साबित हुए नतीजतन आग ने लगभग पच्चीस घरों तथा उनके अंदर रखे अनाज, बर्तन, कपड़े, नकदी, जेवर आदि को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। लोग अपना सबकुछ जलता देखने को विवश थे।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image