कुशीनगर :: एसपी ने मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ किया बैठक

मनोज पांडेय, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। आज बुधवार को पुलिस लाइन्स कुशीनगर परिसर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गयी। जिसमें जनपद के प्रतिष्ठित मुस्लिम धर्म गुरुओं, आलिम, उलेमा, मुफ्ती, इमाम, काजी आदि सम्मिलित हुए। सभी सहभागियों से पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुरोध किया गया कि आगामी दिनों में अयोध्या प्रकरण में माननीय उच्चतम न्यायालय के सम्भावित निर्णय को सभी के द्वारा सम्मान पूर्वक स्वीकार किया जाना चाहिये और समाज के सभी लोगो को जागरुक करके किसी भी प्रकार की अफवाह या झूठी बरगलाने वाली बातों से बचने की सलाह दी जाए।
इस दौरान एसपी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा समाज को कुप्रभावित किए जाने का कही प्रयास दृष्टिगत हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जाय। इसी प्रकार सोशल मीडिया पर विद्वेषपूर्ण पोस्ट या व्हाटसएप पर ऐसी कोई कार्यवाही से बचने की भी सलाह धर्मगुरुओं द्वारा समाज को दी जानी चाहिए। सोशल मीडिया पर अनर्गत पोस्ट्स से बचकर अनावश्यक प्रतिक्रिया न देकर केवल अपने समाज के कल्याण हेतु ही उपयोग किये जाने का भी परामर्श दिया जाय। सभी धर्मगुरुओं ने एक मत से समाज मे धार्मिक सद्भावना बनाये रखने हेतु समाज को संदेश देते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय के निणय को ससम्मान स्वीकार किये जाने पर जोर दिया। *इस मौके ,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स कुशीनगर व पीआरओ एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर ज्ञान अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित हुए स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image