कुशीनगर :: जब तक रास्ते को बनवाया नहीं जायेगा तब यह धरना चलता रहेगा : ग्रामीण


मनोज पाण्डेय, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जिले के नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत सूरत छपरा में हो रहे धरने के तीसरे दिन आज दोनों पक्षों को खडडा थाने पर बुलाया गया। जहाँ धरना देने वालोंं के विपक्षी रामशंकर यादव भी मौके पर पहुंंचे। जिन्होंने रात में ही जिलाधिकारी कुशीनगर का स्टे आर्डर थाने पर पेश किया। थानाध्यक्ष राम आशीष यादव ने शांति भंग के अंदेशे पर दोनों पक्षकारोंं को धारा 151/107 में चालान कर दिया तथा तत्काल जमानत पर रिहा किए गए।।    बता दें कि चल रहे धरना स्थल पर तहसीलदार खडडा और कानूनगो लेखपाल सहित मयफोर्स धरनास्थल सूरत छपरा पहुंंचकर धरना समाप्त करने की बात करने लगे लेेकिन पूरे ग्राम पंचायत की जनता ने अधिकारियोंं के बीच कहा कि जब तक ग्राम पंचायत के रास्ते को बनवाया नहीं जायेगा तब यह धरना चलता रहेगा। तहसीलदार खडडा और थानाध्यक्ष खडडा के पहल पर रामशंकर यादव ने लिखित करके दिया की हमारे जमीन की पैमाइस कर रास्ता बनवा दिया जाये।लिखित करवा के अधिकारी चले गए लेकिन अभी भी धरना जारी है। इधर धरने पर बैठे ब्यक्तियों और संपूर्ण ग्रामीणों का कहना है कि जब तक रास्ता बन नहीं जायेगा तब तक धरना चलता रहेगा। वहीं कल ०५ अक्टूबर को 10 बजे पैमाइस करवा कर रास्ता बनवाने का अस्वासन दे अधिकारी चले गए लेेेकिन धरना जारी है।