सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पडरौना शहर में रामकोला रोड स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोल पंप पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान कर्मचारियों सहित अगल-बगल के दुकानदारों ने देखते ही अपना पेट्रोमैक्स लेकर दौड़ पड़े तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।बताया जाता है पेट्रोल पम्प पर कारीगर काम कर रहें थे,इसी दौरान निकली चिंगारी ने मशीन में पकड़ लिया और धू धू कर जलने लगा। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल पवन सिंह के आलावे फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पूरे शहर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया था ।मौके पर पहुंचे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर उपाध्यक्ष मनोज मोदनवाल घोर लापरवाही का देन बताया आगे कहा कि अगल-बगल के दुकानदार सक्रिय नहीं हुए होते और अपना-अपना पेट्रोमैक्स लेकर दौड़ कर दौड़ कर आग पर काबू नहीं पाए होते तो हालात कुछ और भी होता ,क्योंकि काफी विलंब से फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची विलंब का कारण शहर से काफी दूरी पर फायर स्टेशन बनाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पडरौना शहर में फायर बिग्रेड की 1 गाड़ियां जरूर रहनी चाहिए।
कुशीनगर :: लापरवाही से पेट्रोल पम्प में लगी आग