कुशीनगर :: मार्ग दुर्घटना में एक की मौत ,दूसरा गम्भीर, गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रख किया चक्का जाम

सुनील तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के पकड़ी बांगर गांव के टोला नोनिया पट्टी के समीप दो बाइक सवार युवकों को स्कार्पियो वाहन ठोकर मार दिया ।जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे रामकोला एस ओ संजय मिश्र ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है।इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मेहंदी गंज चौराहे के पास रोड चक्का जाम कर दिया खबर मिलते ही नितेश प्रताप सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर रोड चक्का जाम समाप्त कराया।


घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के पकड़ी बांगर गांव निवासी सत्यानंद अपने गांव के दोस्त अभिषेक के साथ मोटरसाइकिल किसी काम से रामकोला जाने के लिए निकले हुये थे ,ज्योहीं गांव के समीप नोनिया पट्टी टोले के पास पहुंचे की विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे सत्यानंद की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त अभिषेक लहूलुहान होकर बेहोश हो गया । घटना सुन लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कराने के उपरांत पीएम के लिए भेज दिया, जबकि इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मेंहदीगंज चौराहे पर आकर एनएच रोड को जाम कर दिया ।मौके पर मय फोर्स के साथ पहुंचे रामकोला थानाध्यक्ष सीओ सदर नितेश प्रताप सिंह ने समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया उसके बाद आवागमन चालू हो सका। जबकि घायल युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image