कुशीनगर :: शहर के घनी आबादी से भारी मात्रा में अबैध पटाखे की खेप बरामद, पुलिस अगली कार्यवाही में जुटी

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव/सुनील तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू नगर पुरानी मीट मंडी के पास में अवैध रूप से गोदाम में रखा भारी मात्रा में पटाखे की खेप बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2000000 (बीस लाख) रुपए बताई जा रही है। संयोग ठीक रहा की पटाखा पकड़ लिया गया नहीं तो घनी आबादी में रखा पटाखा सुरक्षा की दृष्टि से काफी खतरनाक था। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर रामकेश यादव, सीओ सदर नितेश प्रताप सिंह कोतवाल पवन सिंह मय फोर्स के साथ उक्त टोले पर पहुंच जितेन्द्र केसरवानी की दुकान की तलाशी ली तो उसमें काफी मात्रा में पटाखा रखा हुआ था। जब उसका कागजात मांगा गया तो वह नहीं दिखा सके, वहीं एक गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे की खेप पकड़ी गई। जिसमें एक पटाखे की कीमत ₹20000 (बीस हजार) रूपये की बताई जा रही है। इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी हुई है और दो डीसीएम पटाखे लोड कर कोतवाली थाने लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। पटाखे की हुई भारी बरामदगी की शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन पर सवालिया निशान भी खड़ा कर रहा है। इस दौरान उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर नंे संयुक्त रूप से बताया कि अवैध रूप से रखे पटाखे के बारे में मिली सूचना के आधार पर  नेहरू नगर पुरानी मीट मंडी के पास जीतू केशरवानी के दुकान से एक ट्रक लगभग 20 लाख का अवैध पटाखा उपजिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश कुमार सिंह व फायर  सर्विस  व  लेखपाल बंस बहादुर यादव राजस्वकर्मीयो द्वारा छापा मार कर पकड़ा गया। इसमें एक-एक पटाखा क्रमशः 24600, 9000 व 7000 के भी है।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
मिर्जापुर :: नागरिकता संशोधन अधिनियम-२०१९ के बारे में डीएम और एसपी ने बड़ा इमामबाड़ा मस्जिद के पास पंपलेट वितरित कर नागरिकों को किया जागरूक
Image