मोतिहारी(पू.चं.) :: पूर्व मंत्री सगीर अहमद के घर दीवाली की रात में चप्पल के गोदाम में भीषण आगलगी, अफरा-तफरी का रहा माहौल

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, मोतिहारी पू.चं. बिहार। रक्सौल दीपावली की रात रक्सौल में हादसे की रात साबित हुई। एक ओर दीप से जहां पूरा शहर जगमग था।वहीं,करीब रात्रि नौ बजे पूर्व मंत्री सगीर अहमद के आवासीय परिसर के पिछले हिस्से में एक चप्पल के गोदाम में भीषण आगलगी से अफरा तफरी का माहौल मच गई। आसपास के लोग आगलगी पर नजर पड़ते ही आग पर काबू में जुट गए। वहीं सूचना मिलते ही मोबाइल फायर बिग्रेड की टीम पहुच कर आगलगी को काबू पाने में मश्क्कत करती रही।


रक्सौल अग्निशामक केंद्र के प्रभारी भूपेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में पहुची टीम ने आगलगी पर काबू का प्रयास किया।लेकिन,आग काबू में आने की बजाए विकराल रूप धारण करने लगी। गोदाम के आवासीय परिसर के भीतर रहने से भी परेशानी हो रही इस बीच आग पर काबू पाने के लिए तीन फायर बिग्रेड वाहन पहुच आग पर काबू पाया वर्णना पूरा घर भी जलकर राख में तब्दील हो जाता ।


सूत्रों ने बताया कि यह चप्पल गोदाम शहजाद अहमद का है।आगलगी की घटना में लाखों की क्षति की सूचना है।
शहर के आश्रम रोड के चिकपट्टी में घटित इस घटना को ले कर स्थानीय शमीम अहमद व विवेक शर्मा आदि ने बताया कि गली व घर के अंदर होने व चप्पल के गोदाम होने से आगलगी पर काबू में काफी मुश्किल आ रही थी।आगलगी विकराल रूप धारण कर चुकी अपना रूप दिखा दिया ।
आग मुहल्ले में आस पास भी फैल सकती थी।इधर,गश्ती कर रही फायर बिग्रेड टीम सूचना पाते ही मौके पर पहुंंच गई वर्ना दीवाली की रात और भी बड़ी घटना आसपास के लोगो के घरों में भी हो सकती थी।