मुजफ्फरपुर :: आर्केस्ट्रा के दौरान दारोगा ने तमंचा लहरा किया डिस्को, हुई कार्यवाही

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, मुजफ्फरपुर, बिहार। नशे में धुत होकर पिस्टल लहराने की सामने आ रही बात के शिकायत पर एसएसपी ने लिया था संज्ञान। कार्रवाई के बाद भी एसडीपीओ सरैया अपनी जांच जारी रखेंगे। जैतपुर ओपी इलाके में दशहरा के दौरान आयोजित आर्केस्ट्रा में ड्यूटी में तैनात दारोगा के नशे में धुत होकर पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी मनोज कुमार ने जांच का आदेश दिया था। उन्होंने सरैया एसडीपीओ से पूरे मामले की जांच करने को कहा था। अब आरोपित जमादार शैलेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि आगे विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी।


बताया गया कि जैतपुर ओपी के जगरिया चौक के समीप दशहरा में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था। विधि व्यवस्था को लेकर जैतपुर ओपी के एक दारोगा की वहां पर ड्यूटी लगी थी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा कुर्सी पर बैठकर आर्केस्ट्रा देख रहे हैं। कुछ देर बाद गाना व नृत्य पर वे झूमने लगे और पिस्टल लहराने लगे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पहले मनियारी में थानाध्यक्ष का शराब के साथ पकड़ा जाना और अब जैतपुर ओपी की इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यशैली को सवालों के घेरे में ला दिया है। आखिर, क्या वजह है कि विभाग के कर्मचारी ही किसी न किसी कारण से शर्मिंदगी की वजह बनते हैं। इससे विभाग का मनोबल कम होता है।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image