विजय कुमार शर्मा, कुुुशीनगर केेेसरी, मुजफ्फरपुर, बिहार। घटना मुज़फ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र की है जहां पोखरे में डूबने से सभी की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बघनगरी में सभी नहाने गई थी, सभी पोखरे में डूब गई। जिससे एक साथ सभी चार बच्चियों की मौत हो गई है, सभी एक ही गांव की बताई जा रही हैं। सभी बच्चियों के शव को स्थानीय लोगों की मदद से पोखरे से निकाला गया है इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। मृतकों में खुशबु कुमारी 17 वर्ष पिता झगरु साह, राजिय खातून 14 वर्ष पिता मो० मंजूर, अजमेरी खातून 14 वर्ष पिता मो० नथुनी व नाजमि खातून 13 वर्ष मो० सम्मुला शामिल हैं।