विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार। नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष के सामने कृषि जागरूकता महाअभियान (रबी 2019-20) और बीज वाहन विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम स्थल से राज्य के सभी 38 जिलों के लिए 76 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन रथों के माध्यम से किसानों को फसल की पराली जलाने से होने वाले नुकसान और फसल अवशेष प्रबंधन के अलावा कृषि विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी।
पटना प्रमंडल के छह जिलों समेत अन्य जिलों में इस विशेष रथ को घुमाया जायेगा और इसमें मौजूद एलइडी स्क्रीन पर इससे संबंधित वृतचित्र दिखाकर जागरूक किया जायेगा. कृषि जागरूकता महा अभियान रथों को कृषि तकनीकी बुलेटिन और वाद्य यंत्रों से सुसज्जित किया गया है। इन रथों को तिथिवार प्रखंडों में आयोजित होने वाले प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उत्पादन वितरण शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए गांव और पंचायतों में घुमाया जायेगा ताकि रबी के मौसम में कृषि विभाग की तरफ से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी मिल सके. मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कृषि मंत्री समेत अन्य मौजूद रहे।