सिवान :: प्रेमी जोड़ा पुलिस के समक्ष एक दूसरे से शादी करने की जिद्द पर अड़ा

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, सिवान, बिहार। प्रेमी जोड़ा थाने पहुंचकर पुलिस के समक्ष एक दूसरे से शादी करने की जिद्द पर अड़ गया है। प्रेमी रिश्ते में प्रेमिका का जीजा बताया जाता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पचरुखी गांव निवासी प्रेमिका के घरवाले इसका विरोध कर रहे हैं। फलस्वरुप दोनों शादी के लिए पुलिस से मदद की उम्मीद में थाने पहुंच गए। इधर प्रेमी जोड़े के पहुंचते ही उसके पीछे युवती के घरवाले भी थाने में पहुंच गए व इस शादी का विरोध शुरू कर दिया। पुलिस के काफी समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। युवती का कहना है कि करीब 8 साल से वह अपने दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी जीजा के भाई से प्रेम करती है। दोनों कई बार एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा चुके हैं। इस बात की जानकारी दोनों के घरवालों को भी पहले से थी। हालांकि युवती ने यह भी कहा कि इस रिश्ते के विरोध में घरवालों द्वारा कई बार उसके साथ मारपीट भी की जा चुकी हैं, लेकिन वह अपने प्रेमी से ही शादी करना चाहती है। बुधवार की सुबह भी उसके साथ घरवालों द्वारा मारपीट कर घर से निकल जाने की बात कही गई। इसकी जानकारी उसने अपने प्रमी को दी। जानकारी मिलते ही उसका प्रेमी घर पहुंच गया व प्रेमिका के घरवालों के समक्ष शादी के लिए प्रस्ताव रखा। लेकिन युवती के घरवालों द्वारा इस रिश्ता का विरोध करने पर प्रेमी जोड़ा थाना पहुंच गया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की सहमति से ही मामले को सुलझाने के प्रयास में लगी है।


Popular posts
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज