सिवान :: प्रेमी जोड़ा पुलिस के समक्ष एक दूसरे से शादी करने की जिद्द पर अड़ा

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, सिवान, बिहार। प्रेमी जोड़ा थाने पहुंचकर पुलिस के समक्ष एक दूसरे से शादी करने की जिद्द पर अड़ गया है। प्रेमी रिश्ते में प्रेमिका का जीजा बताया जाता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पचरुखी गांव निवासी प्रेमिका के घरवाले इसका विरोध कर रहे हैं। फलस्वरुप दोनों शादी के लिए पुलिस से मदद की उम्मीद में थाने पहुंच गए। इधर प्रेमी जोड़े के पहुंचते ही उसके पीछे युवती के घरवाले भी थाने में पहुंच गए व इस शादी का विरोध शुरू कर दिया। पुलिस के काफी समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। युवती का कहना है कि करीब 8 साल से वह अपने दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी जीजा के भाई से प्रेम करती है। दोनों कई बार एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा चुके हैं। इस बात की जानकारी दोनों के घरवालों को भी पहले से थी। हालांकि युवती ने यह भी कहा कि इस रिश्ते के विरोध में घरवालों द्वारा कई बार उसके साथ मारपीट भी की जा चुकी हैं, लेकिन वह अपने प्रेमी से ही शादी करना चाहती है। बुधवार की सुबह भी उसके साथ घरवालों द्वारा मारपीट कर घर से निकल जाने की बात कही गई। इसकी जानकारी उसने अपने प्रमी को दी। जानकारी मिलते ही उसका प्रेमी घर पहुंच गया व प्रेमिका के घरवालों के समक्ष शादी के लिए प्रस्ताव रखा। लेकिन युवती के घरवालों द्वारा इस रिश्ता का विरोध करने पर प्रेमी जोड़ा थाना पहुंच गया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की सहमति से ही मामले को सुलझाने के प्रयास में लगी है।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(प.चं.) :: बिजली बिल अब घर बैठे मोबाइल वैन के माध्यम से होगा जमा : सहायक विद्युत अभियंता
बेतिया (प.चं.) :: 108 वी बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के अमर विभूतियों ,शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: भारतीय आजाद मंच के द्वारा नप सभापति को सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित
Image