सोनभद्र :: दो पक्षों में प्रधानी चुनाव को लेकर चली गोली, पुलिस जांच में जुटी

अनूप श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरारी गांव में ग्राम प्रधान चुनाव का लड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद यहां तक बढ़ गया कि पूर्व ग्राम प्रधान ने युवक पर गोली चला दिया। गोली युवक के पैर में लगी जिसके बाद परिजनों द्वारा युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक से मामले के बारे में पूछताछ कर अगली कार्यवाही में जुट गई है।


बता दें कि राबर्ट्सगंज कोतवाली थाना के गोरारी गांव निवासी अजय कुमार पांडे पुत्र सुरेश्वर पांडे 23 वर्ष का ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की बात को लेकर बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे पूर्व ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों से विवाद हो गया जिसके बाद पूर्व ग्राम प्रधान पर गोली चला दिया जो उसके पैर में लगी इस घटना के बाद परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया और प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत बिगड़ते देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया इस मामले में पीड़ित युवक ने बताया कि सुबह पूर्व ग्राम प्रधान पंकज पांडे के खिलाफ प्रधानी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, जिसको लेकर गोली मार दिया। जिला अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि युवक के अनुसार ग्राम प्रधान के चुनाव प्रचार को लेकर गोली चली है जिससे उसके पैर में लगी है एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा, साथ ही पुलिस को सूचना दे दी गई है युवक की हालत बिगड़ती देख उसे वाराणसी के लिए रेफर किया गया।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज