सोनभद्र :: रंजन कुमार ने एनटीपीसी रिहन्द के समुह महाप्रबंधक का पदभार किया ग्रहण

अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, कुशीनगर केसरी बीजपुर, सोनभद्र। बीजपुर के एनटीपीसी रिहन्द सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में रंजन कुमार समूह महाप्रबंधक के पद कार्यभार ग्रहण किया।


गौरतलब है कि इसके पूर्व श्री कुमार रिहन्द परियोजना के महाप्रबंधक(ओ एन्ड एम) के पद रहते हुए अपने कुशल नेतृत्व के द्वारा अपनी लगन औऱ निष्टा से एनटीपीसी रिहन्द को उचाईयोंं पर सफलता पूर्वक ले जाने का कार्य किया है। रंजन कुमार एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना, फरका सीसीईओसी एवं रिहंद परियोजना में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके है। रिहन्द परियोजना में ही पदोन्नति प्राप्त करते हुए समूह के महाप्रबंधक का पद निष्ठा पूर्वक सम्हाल कर रिहंद परियोजना को और आगे ले जाने का कार्य करेंगे।