सोनभद्र :: सतर्कता जागरुकता एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर रिहंद परियोजना में एकता दौड़ का किया गया आयोजन

अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, कुशीनगर केसरी, बीजपुर, सोनभद्र। एनटीपीसी परियोजना में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर सतर्कता विभाग द्वारा मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर सुबह ६:३० बजे सोन शक्ति स्टेडियम में एकता दौड़ का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि समूह महाप्रबंधक रिहंद परियोजना के श्री रंजन कुमार ने अन्य सह अतिथियों के साथ लौहपुरुष सरदार बलभ भाई पटेल जी की फ़ोटो प्रतिमा पर माल्यर्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। पुष्पांजलि अर्पित करने वाले मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ&एम) अनन्त चरण साहू, महाप्रबंधक(प्रचालन) जीसी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ एम) एम रमेश, अपर महाप्रबंधक(HR) के एस मूर्ति सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक एस सी श्रीवास्तव, सहायक समादेष्टा देवचंद, विभिन्न यूनीयन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि गन एवं परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी महिलाएं एवं कर्मचारी शामिल रहे।राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़ सोनशक्ति स्टेडियम से प्रारंभ होकर कालोनी परिसर सेक्टर 6 केंद्रीय विद्यालय शिव मंदिर सेक्टर 4 परियोजना प्रमुख आवास एक्सयूक्टिव क्लब, मानसरोवर शॉपिंग अदि विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः सोनशक्ति स्टेडियम में पहुंच कर समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में अधिकारीगण एवं कर्मचारी के साथ-साथ आवसीय परीसर में महिलाएं, सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न सहयोगी संस्थानों ने लगभग 450 लोगों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई। इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर रिहंद वासियों को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में शपथ दिलवाई।