अनूप श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, सोनभद्र। रविवार सुबह आठ बजे हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार बनारस की तरफ जा रहे थे तभी बनारस से शक्तिनगर आ रही प्राइवेट बस में जोरदार टक्कर हो गयी! बाइक सवार पवन कुमार सिंह पुत्र ईश्वरी नारायण सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी खड़िया नाव टोला का रहने वाला था! जो प्राइवेट स्कूल का टीचर था! बाईक पर दो लोग सवार थे। मौके पर पहुंची हाथीनाला पुलिस व 100 नंबर पुलिस गाडी ने हिण्डालको हॉस्पिटल लेकर प्राथमिक इलाज कराया।
सोनभद्र :: विपरीत दिशा से आ रही प्राइवेट बस ने बाइक में मारी टक्कर, बाईक सवार घायल