विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प,च,बिहार। प्रखण्ड बगहा एक के चखनी राजवाटिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगने वाली कार्तिक नहान मेला में दूर दराज से आने वाले सर्द्धालुओ कि नारायणी नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए उमड़ी रही भीड़ जिसमे खाश कर महिलाओं के लिए कपड़े बदलने का इतजाम तालपतरी से चारो तरफ घेर कर किया गया है। बताया जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन नारायणी नदी में राजवाटिया धाम में डुबकी लगाने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है तो वही जिनकी मुरादे पूर्ण हुई है। वह लोग बड़ी धूमधाम से कार्तिक पूर्णिमा के दिन छठ व्रत का आयोजन करते हैंं।राजवाटिया मेला धाम का पूर्बज के समय से ही इतिहास रहा है जो परम परा आज भी चला आ रहा है इस मेले के कैम्पस में भगवान हनुमान जी का मंदिर है जहां लोगो के स्नाना धान करके पूजा पाठ के लिए उमड़ी रही भीड़ हरे राम हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे के का हो रहा 24 घंटे का शुभ अष्टयाम जिसमे महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया है तो वही प्रखण्ड बगहा दो में स्थापित सेवरही कुटी मंदिर के तरफ़ से बिसाल भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है इस मेले में बड़े बड़े झूले के साथ तरह तरह के दुकाने आई है।यह मेला 9 दिन का रहता है सबसे बड़ी बात है कि चखनी राजवाटिया पंचायत के ग्राम आपदा टीम भी रही मौजूद नदी के घाटों पर पूरी टीम की रही चौक चौबन्ध नजर के साथ बगहा पुलिस बल की रही तैनाती इस अवसर पर बंटी सिंह ,गोविन्द शर्मा, कन्हैया यादव, गोरखपुर एनवायर्नमेंटल ग्रुप के सदस्य गण रहे मौजूद।
बगहा(प.च.) :: चखनी रजवाटिया मेला में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था की डुबकी लगाने उमड़ा जन सैलाब