विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। बगहा उपकरा में बंद कैदियों ने छठ पूजा के शुभ अवसर पर बड़ी धूमधाम से जेल के अंदर छठ पूजा मनाते हुए डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बगहा उपकरा जेल के अंदर महिला एवं पुरुष समेत दर्जनों कैदियों ने बड़ी हर्ष उल्लास के साथ छठ पूजा मनाई जिसका फोटो भी वायरल हो रहा है। मौके पर बगहा पुलिस वरीय पदाधिकारी गन की मौजूदगी रही हर्ष की बात है कि जेल में बंद कैदियों ने भी अपने घर की तरह सजा धजा कर पुलिस प्रशासन बल के साथ छठ पूजा मनाई।
बगहा(प.च.) :: डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर बगहा उपकरा में बंद कैदियों ने मनाया छठ