बगहा(प.च.) :: इसाई समुदाय के लोगों ने चखनी के गिरजाघर में पल्ली की याद में वार्षिक येशु ख्रीस्तीय यात्रा बड़ी धूमधाम से निकली गई

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। प्रखण्ड बगहा एक चखनी में स्थापित चर्च में आज दिनाक १७ नवम्बर दिन रविवार को सुबह में इसाई धर्म से लोग बड़ी ही धूमधाम एवं। हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना कर धार्मिक आस्था में सम्पन्न हुआ।बताते चलेंं कि जिसका मुख्य याजक फादर हरमन एवं सहायक याजक के रूप में पूर्व पल्ली पुरोहित फादर चिंबर्लिन एवं पूर्व पल्ली पुरोहित फादर फिनटन ने समर्पित एवं सम्पन्न किया जिसमे बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया दोपहर दो बजे गिरजाघर चखनी से येशु का यात्रा प्रारंभ होते ही गिरजाघर की घंटियों से सारा मुहल्ला गूँजमय हो उठा जो यह संदेश दे रहा था कि सारे स्वर्ग और पृत्वी के ब्रामण्ड की स्वामी येसु मशीह सारे लोगों पर अपनी आशीष बरसाने लगे है इस यात्रा के अनेक पुरोहित धर्म बंधु के साथ धर्म बहने के साथ इसाई धर्म के साथ हिंदू मुसलमान सभी एक साथ मिलजुल कर पर्ब को मानते है एवं आपस मे भाई चारे के पैगाम साबित करते है आज का यह संदेह जाहिर करता है कि सभी बूढ़े बच्चे पुरुष महिला समेत सभी अपने खुशी का इजहार करते है येशु ख्रीस्त यात्रा में जो सफेद रोटी रहती है वह बिस्वासानुसार प्रभु येशु की जीवित शरीर रहती है ख्रीस्त कहते है कि जो मेरा मास खाता और लहू पिता है उसमें ईस्वरिय जीवन का निवास हित है और उनका सरीर जीवन का मंदिर बन जाता है मैं उसमे निवास करता हु और वह भी मुझमे हम ख्रीस्तीयों का बिस्वास है जिसमे हम जीते और मरते है जो येशु ख्रीस्त कहते है जो मुझमे जीते है तुम्हरा जी घबड़ाये नही इस लिए हम तुम्हारे साथ रहते है जिसको लेकर सारी इसाई धर्म से लोग कहते हैं येसु क्रिष राजा तेरा राजा आवे प्रेम शांति भाई चारे को लेकर येशु क्रिस की यात्रा को पूरे सड़को मोहल्ले समेत गलियों में घुमाया जाता है जो आपने आशीष प्रदान करते है जो परेरित करते हुए कहते है कि प्रेम का राह भूल न जाना मुसाफिर प्रेम की राह में सब कुछ अपना लुटा दे जैसे हमने तुमसे प्यार किया वैशे तुम सम भी एक दूसरे को प्यार करे।