बगहा(प.च.) :: मo विo पचरुखा में बाल दिवस पर स्टॉल लगाने वाले चयनित बच्चे हुए पुरस्कृत 

●मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम-सुरक्षित शनिवार अन्तर्गत बच्चों को भूकंप, आपदा से बचाव की दी गई जानकारी।


विजय कुमार शर्मा, कुुुशीनगर केेेसरी, बगहा, बिहार(१६ नवम्बर)। राo उo मध्य सह माध्यमिक विद्यालय पचरुखा में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला लगाने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया।प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद साह एवं बाल संसद प्रभारी शिक्षक सुनिल कुमार ने बताया कि बच्चों को पुरस्कृत करने से उनमें आत्मविश्वास, दृढ़इच्छाशक्ति, कौशल अर्जन क्षमता का विकास होता है। विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नही होती है उन्हें उचित एवं कुशल मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। विद्यार्थी पुरस्कार पाकर बहुत खुश थे तथा पढ़ाई के साथ साथ भविष्य के लिए कौशल विकास हेतु अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेने एवं बेहतर प्रदर्शन करने को कहा। बाल मेला में बेहतर प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में बाल संसद प्रधानमंत्री उजाला कुमारी, मीना मंच की संध्या कुमारी, बाल संसद उप-प्रधानमंत्री डिंटेन कुमार, कृष्णावती कुमारी, सिमरन, शहनाज, रानी कुमारी, कविता कुमारी, शमीम आरा खातून, खुशबू कुमारी, प्रियांशु कुमारी, पूनम कुमारी, गुड़िया कुमारी, रौशनी कुमारी, गोलू कुमार, राजा कुमार, शबाकरीम,  रनवीर कुमार, नीतीश कुमार, नीरज कुमार सहित दर्जनों विद्यार्थी शामिल थे। 
वहीं मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम- सुरक्षित शनिवार अन्तर्गत चेतना सत्र में बच्चों को विद्यालय परिवार द्वारा भूकंप एवं आपदा से बचाव की दी गई जानकारी। प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद साह, सहायक शिक्षक धर्मेंद्र भारती, सुनिल कुमार, अभिमन्यु कुमार, महेश कुमार, शशि कुमारी, नरेंद्र पाण्डेय, शक्तिप्रकाश आदि ने बच्चों को संबोधित करते हुए भूकम्प, आपदा से सुरक्षा के बारे में बताया- अफवाहों पर ध्यान नही देकर विभाग या सरकार के निर्देश का पालन करना चाहिए तथा आपदा के समय शांतिपूर्वक रहकर सुरक्षित ढ़ंग से स्वयं तथा अन्य के बचाव कार्य में लगना चाहिए। आपदा के समय सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए।