बगहा(प.च.) :: संविधान सह मद्यनिषेध दिवस के अवसर पर विद्यालय से छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार। प्रखंड बगहा - 2 के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय - चिउटाहां में संविधान दिवस - सह- मद्यनिषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम छात्रों द्वारा विद्यालय के पोषण गांव - चिउटाहां, टाडटोला चिउटाहां एवं गांव कदमहव के आंशिक भाग में प्रभातफेरी के दौरान नशा मुक्ति से संबंधित विभिन्न नारें लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।
तत्पश्चात सभा का आयोजन कर संविधान की प्रस्तावना पढीं गई एवं भारतीय संविधान पर प्रकाश डाला गया। तथा नशा मुक्ति से संबंधित बातो से बच्चों को अवगत कराया गया नशा सेवन से शरीर को होने वाले दुस्प्रभाव को भी बताया गया एवं यह संदेशित किया गया कि बच्चे भी अपने स्तर से अपने परिवार एवं समाज को नशा त्याग के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शिक्षक शम्भूशरण एवं संचालन शिक्षक मोहनलाल राम द्वारा किया गया। वही मौके पर संकुल समन्वयक श्रीकांत यादव संकुल संसाधन केन्द्र - राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय - रतनपुरवा शिक्षक राजकुमार राम, गौरीशंकर यादव एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे।