विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.चं. बिहार। रा. उ. मध्य विद्यालय पचरुखा, में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर विद्यालय परिवार द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा बच्चों ने बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ही बाल मेला लगाया। बच्चों ने मेला में सर्कस, शरबत, जूस, पापड़, पकौड़ा, आदि के विभिन्न प्रकार के दुकान लगाए इस कार्य से बच्चों में उत्साह, खुशी, कौशल विकास, आत्मनिर्भरता आदि देखने को मिला।
विद्यालय में बाल संसद प्रभारी शिक्षक सुनिल कुमार ने बताया कि बच्चों द्वारा विद्यालय स्तर पर आयोजित बाल मेला में सभी 20 स्टॉल में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के उत्सवर्धन के लिए विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान बच्चों में खुशी एवं उत्साह दिखा तथा भविष्य में दूसरे पर आश्रित नही हो कर उनमें आत्मनिर्भरता, शिक्षा के साथ साथ कौशल, स्वावलंबन के गुण विकसित होंगे।
प्रथम स्थान :::... (1) बाल संसद प्रधानमंत्री उजाला कुमारी, सहयोगी कृष्णावती कुमारी, शहनाज खातून, सिमरन खातून (2) मीना मंच सदस्य संध्या कुमारी, सहयोगी रानी कुमारी, सरस्वती कुमारी, ऋद्धि कुमारी (3) मोo सुहैल, समीर, सब्बाकरीम, रनवीर कुमार। द्वितीय स्थान :::::.... (1) सिमरन खातून, सहाना खातून, साजिदा खातून, नन्दिनी कुमारी (2) किरण कुमारी, छोटी कुमारी, रौशनी कुमारी (3) खुशबू कुमारी, पूनम कुमारी, आरतीकुमारी, प्रियंका कुमारी (4) गोलू कुमार, राहुल कुमार, राजा कुमार, रोहित कुमार
अन्य सभी प्रतिभागियों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद साह, सहायक शिक्षक धर्मेंद्र भारती, सुनिल कुमार, अभिमन्यु कुमार, महेश कुमार, नरेंद्र पाण्डेय, शक्ति प्रकाश सहित स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।