बेेेतिया(प.चं.) :: प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच लोक आस्था का चार दिवसीय महान पर्व छठ हर्ष उल्लास के साथ संपन्न

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। लोक आस्था का चार दिवसीय महान पर्व छठ प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच सभी छठ घाटों पर हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हो गया, इस अवसर पर शहर के सभी छठ घाटों पर प्रशासन की कड़ी चौकसी देखने को मिली, सभी छठ व्रतियों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।


प्रशासन की कड़ी निगरानी में छठ व्रतियों को आपने कार्यक्रम की तैयारी में तथा धार्मिक अनुष्ठान करने में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई, और न ही किसी प्रकार की बदमाशों, लफंगों व असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं की गई और छठ के धार्मिक अनुष्ठान बड़ी आसानी से दोनों समय समाप्त हो गया, संध्या समय के अर्घ्य देने एवं प्रातः काल में भी अर्घ देने में किसी प्रकार की कोई कठिनाइयां को नहीं झेलनी पड़ी, यह सब जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी के चलते इतना आराम से सभी कार्यक्रम संपन्न हो गए, किसी भी असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी या कठिनाइयां नहीं झेलनी पड़ी।
इस तरह देखा जाए तो लोक आस्था का चार दिवसीय महान पर्व छठ बड़ी आसानी पूर्वक समाप्ति की ओर अग्रसर हो गई, इससे महिलाओं में खासकर छठ बर्तियों में काफी खुशी का माहौल है तथा छठ व्रतियों ने प्रशासन से अपील की है के प्रति वर्ष इसी तरह का इंतजाम किया जाए, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी का सामना नहीं करना पड़े। सभी धर्म के लोगों ने मिलजुल कर सहायता स्वरूप आस्था के इस चार दिवसीय महान पर्व छठ को ठीक से गुजरने पर ठीक संचालन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।