बेेतिया(प.चं.) :: आयोजन समिति ने आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन का आयोजन करने पर किया चर्चा

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। स्थानीय थाना क्षेत्र के उत्तरवारी पोखरा स्थित आनंद मार्ग भवन में धर्म महासम्मेलन की तैयारी करने का आयोजन की तैयारी हेतु एक बैठक की गई, इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी ०८ नवंबर से आरंभ हो रहे धर्म महासम्मेलन की सफलता पर विचार विमर्श किया गया।


समिति के अध्यक्ष उपेंद्र श्रीवास्तव ने संवाददाता को बताया कि इस तीन दिवसीय धर्म महासम्मेलन में भारत और नेपाल के हजारों आनंद मार्ग के अनुयाई भाग लेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इसी दौरान ०९ नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है ,जबकि इसका उद्घाटन जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्रदे वरे करेंगे। इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि आधुनिकता के दौर में मानवीय संस्कृति को उसके स्वाभाविक स्वरूप में समाज के शासन पर प्रतिष्ठित करने के उद्देश्य से ही रेनेसा आर्टिस्ट एंड राइटर्स एसोसिएशन की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है। बैठक में परमेश्वरआनंद अवधूत, रामजी प्रसाद ,गायत्री देवी, गौतम सिंह, चंदेश्वर प्रसाद ,आशुतोष कुमार, वशिष्ठ द्विवेदी ,आनंद जी ,निरंजन देव ,कृपा शंकर जी समेत अन्य कार्यकर्ता, आनंद मार्गी उपस्थित रहे। आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन का आयोजन नगर भवन में ०८ नवंबर से १० नवंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम चलेगा। सभी धर्म के लोगों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए आयोजन समिति के द्वारा अपील की गई है।


Popular posts
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image