बेेतिया(प.चं.) :: मारपीट कर गहना छीनने व रंगदारी मांगने के मामले से क्षेत्र में फैली सनसनी

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिमी चंपारण, बिहार। स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी में दुकानदार से रंगदारी मांगने ,मारपीट करने तथा उसके गले से चेन छीनने का मामला उजागर हुआ है।


मिली जानकारी के अनुसार बंगाली कॉलोनी में स्थित नाश्ते व मिठाई की दुकान चला रही महिला नमिता वर्मन से तीन अपराधियों ने मिलकर सोने की चेन छीन ली और दुकान के काउंटर से ₹60 हजार निकाल लिया, दुकानदार नमिता बर्मन ने संवाददाता को बताया कि थाने में आवेदन देकर तीन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि बेलबाग बंगाली कॉलोनी के राजा बर्मन, अविनाश साह,व राहुल बर्मन उसकी दुकान पर आए और मारपीट कर गले से सोने की चेन खींच लिए और दुकान के काउंटर से ₹60हजार निकाल लिए, जब पति बचाने आया तो उसके साथ भी तीनों ने मारपीट की, थाना अध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है ,अपराधियों की छानबीन शुरू कर दी गई है, समाचार लिखे जाने तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
एक दूसरी घटना में शहर के ही कोतवाली चौक के निवासी राकेश कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर रंगदारी मांगे जाने व मारपीट करने की जानकारी पुलिस को दी है। राकेश ने संवाददाता को बताया कि वह अपनी मिठाई की दुकान कुबेर स्वीट्स के काउंटर पर बैठा था तभी बैरिया थाना के हाट सरैया के भोला ,धीरज ,मनीष उसके दुकान पर आए और दुकान के बाहर बुलाकर ₹2लाख रंगदारी मांगने लगे, विरोध करने पर चाकू से वार कर घायल कर धमकी देकर भाग गए। थाना अध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने संवाददाता को बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों के पकड़ने ने के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है, अभी तक किसी अपराधी को पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हो पाई है, अब देखना यह है कि पुलिस इस कांड में कितनी तत्परता दिखाती है ,यह पुलिस की सक्रियता पर निर्भर होगी।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया (प.चं.) :: 108 वी बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के अमर विभूतियों ,शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: भारतीय आजाद मंच के द्वारा नप सभापति को सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज