विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार। बिहार में 5 आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल की गई है। जिसमें सुपौल और बेतिया के एसपी का भी तबादला किया गया है।कानून व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए मुजफ्फरपुर एसएसपी सहित ०५ आईपीएस अधिकारीयों का तबादला हुआ है। जिसमे रोहतास, सुपौल और बेतिया के एसपी को बदल कर मनोज कुमार को सुपौल का एसपी, नताशा गुड़िया को बेतिया एसपी, जयकांत को मुजफ्फरपुर का एसएसपी और सिमलतुला ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल मृत्युंजय चौधरी को बनाया गया है। वहीं सत्यवीर सिंंह को समादेष्टा बिहार पुलिस-२, डेहरी आंन-सोन/समादेष्टा, महिला बटालियन सासाराम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
बेतिया(प.च.) :: पांच आईपीएस का हुआ तबादला, निताशा गुड़िया बनी बेतिया के एसपी