बेतिया(प.च.) :: पशु चिकित्सक द्वारा गाय में होने वाली टीआरपी बीमारी का चम्पारण में पहली बार किया गया सर्जरी स सफल इलाज

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार। योगापट्टी प्रखंड के अंतर्गत देवघर वा ग्राम के निवासी बबलू यादव के गाय को हुई टीआरपी की बीमारी का सर्जरी पशु चिकित्सक द्वारा सफल इलाज आज दिनांक 21 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को किया गया जिसके उपलक्ष में डॉ राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में डॉ पंकज कुमार पशु चिकित्सा पदाधिकारी योगापट्टी के द्वारा किया गया गाय को इस बीमारी की समस्या पिछले एक माह से ज्यादा समय से था जिसका इलाज लोकल डॉक्टर से कराया जा रहा था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ फिर डॉक्टर पंकज कुमार ने जब गाय को देखे तो उसको पता चला कि टीआरपी बीमारी हुई है और डॉक्टर राकेश कुमार सिंह पशु चिकित्सा पदाधिकारी बैरिया को बुलाकर इसकी जांच के उपरांत सर्जरी कराया गया पश्चिमी चंपारण में ऐसा सर्जरी पहली बार हुआ है और पशुपालकों में अब इस बीमारी के कारण होने वाली पशुओं की मौत से मार्मिक क्षति को रोका जाएगा।


डॉ राकेश ने बताया कि अब पशुपालकों को चिंता करने की कोई बात नहीं है बिहार सरकार में आने से पहले हैदराबाद नगर निगम में वेटरनरी सर्जन के रूप में 5 साल से ज्यादा सेवाएं दे चुके हैं जिसका वाम अब बिहार के पशु पालकों और को मिलेगा उपस्थिति में डाटा ऑपरेटर कृष्णा राम भी मौजूद रहे।