बेतिया(प.चं.) :: आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेतिया के 91 वॉ वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, कुुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। के.आर. सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेतिया के 91वॉ वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन इस विद्यालय के लोयोला सभागार में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया। के.आर. स्कूल की स्थापना 1927 ईसवी में हुआ था। इसी समारोह को विद्यालय ख्रीस्त राजा के पर्व से मनाया जा रहा है। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की मुख्य अतिथि बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया तथा विशिष्ट अतिथि सिस्टर फ्लोरीन मुरमुर, प्राचार्य संत जोसेफ बेतिया रही। इसके अतिरिक्त के आर सचिव फादर जोसेफ मरिपुरम, पूर्व प्रधानाध्यापक फादर मेबरियल माइकल तथा फादर टी एम जोसेफ, फादर जार्ज नेडेमट्टुम, प्राचार्य संत जेवियर हायर सेकेंडरी, बेतिया प्रधानाध्यापक फादर सिल्वेस्टर डुंगडुंग तथा डेनिश रैड्रिग्स शिक्षक के आर स्कूल, बेतिया शिक्षक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों से प्रस्तुत किया गया।मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बेतिया निताशा गुड़िया द्वारा बच्चों को एवं अभिभावकों को कई महत्वपूर्ण जानकारी जिनसे बच्चे एवं अभिभावकों को बच्चों में हो रहे तनाव एवं पढ़ने की प्रक्रिया साथ ही साथ अपने कर्तव्य के बारे में विशेष जानकारियां संबोधन के रूप में दी गई। इस संबोधन के उपरांत विद्यालय के लगभग 100 छात्रों को पुरस्कार वितरण समारोह से सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय संबंधित कई बातों को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा 2018 एवं 19 सत्र के दौरान की गई विद्यालय के विकास के बारे में बताया गया। साथ ही यह भी प्रार्चाय द्वारा कहा गया कि विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को मोबाइल आदि देकर अभिभावक कृपया ना भेजें एवं बच्चे भी अपनी शिक्षा अवधि में इन इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल आदि का प्रयोग ना करें। इससे बहुत सारी अच्छी जानकारियों के साथ साथ कई ऐसी जानकारियां हैं जिन्हें बच्चे ना देखें एवं उसके फल स्वरूप होने वाले प्रतिक्रियाओं पर भी ध्यान अपना केंद्रित ना रखें। ऐसे अमूल्य बातों की जानकारियां विद्यालय के अन्य शिक्षकों द्वारा भी दिया गया। साथ ही बच्चों द्वारा किए गए सभी कार्यक्रम हो की प्रस्तुति को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अभिभावक सहित अन्य लोगों ने भी सराहनीय कहा।