बेतिया(प.चं.) :: अब आंगनबाड़ी केंद्रों से हो रही है दारू की सप्लाई, केंद्र संख्या 103 पर छापेमारी कर देसी शराब पुलिस ने किया जप्त

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। स्थानीय थाना क्षेत्र के नुनियारटोली मोहल्ले में छापेमारी कर आंगनबाड़ी केंद्र से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। नगर थाना की पुलिस ने देर शाम नोनियार टोली में छापेमारी कर एक बैग में रखी गई विदेशी शराब जप्त की है।


घटना के बारे में पता चला है कि पुलिस एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ,जिस केघर से शराब बरामद की गई है। वहां आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होती है। नगर थाना अध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने संवाददाता को बताया कि पुलिस उक्त मकान को भी सील कर दी है, बेतिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने दल बल के साथ छापेमारी कर शराब बरामद की है ,वहां आंगनबाड़ी केंद्र संख्या १०३ संचालित होती है। केंद्र संचालिका ने अपने घर में ही शराब की बड़ी खेप को रखा था, जिसे पुलिस ने जप्त कर मकान को सील कर दिया है। आंगनबाड़ी संचालिका शांति देवी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि इस आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 103,वार्ड नं20,लाल बाजार, बेतिया में विगत कई महीनों से आंगनबाड़ी केंद्र के नाम पर पीठ पीछे शराब का धंधा चल रहा था ,मोहल्ले वासियों को भी मालूम था मगर कोई किसी को भनक नहीं देता था, गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब को जप्त कर लिया है, आंगनबाड़ी संचालिका शांति देवी को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नगर थाना अध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर व उनके सहयोगी तथा अंचल के अंचलाधिकारी और बीडियो ने मिलकर शराब जप्त किए गए मकान को सील कर दिया है और इस पर आगे कार्रवाई के लिए काम शुरू कर दिया गया है ,अब देखना यह है कि प्रशासन किस हद तक जाकर इस पर कार्रवाई कर सकती है, यह अलग की बात है, शराबबंदी कानून का खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ाई जा रही है और शहर के सभी गली -कूचे में शराब खुले आम बिक रही है ,मगर पुलिस प्रशासन है कि चुप्पी साधी हुई है, पता नहीं क्यों पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाने से चूक रही है, अब इसके पीछे क्या राज है, यह पुलिस प्रशासन ही बता पाएगी।