बेतिया(प.चं.) :: अभयानंद सुपर थर्टी एंट्रेंस एग्जाम 15 दिसंबर 2019 को सरस्वती शिशु मंदिर, बेतिया में होगा आयोजित

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार।जिले के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरवात सेना, बेतिया में 15 दिसंबर 2019 को अभयानंद सुपर 30 एंट्रेंस एग्जाम होना सुनिश्चित है। इसकी जानकारी अभयानंद सुपर थर्टी का संचालन करता ,उर्मिला सिंह प्रताप धारी सिन्हा फाउंडेशन के द्वारा मिली है।
इस फाउंडेशन के द्वारा प्रतिभावान निर्धन छात्रों को ट्रस्ट के माध्यम से आईआईटी, जेईई की तैयारी के लिए निशुल्क रहने, खाने व पीने की व्यवस्था कराई जाती है ।संस्थान के ट्रस्टी श्री ए डी सिंह के प्रयास से ही 26 अप्रैल 2015 को स्थापित अभयानंद सुपर 30 लगातार चार वर्षो से निशुल्क शिक्षा और बेहतर रिजल्ट से बिहार ने एक अलग ही पहचान बना रखा है। अभयानंद सुपर 30 के शशि कुमार मोदी ने 2017 में आईआईटी एडवांस में गुवाहाटी जोन से तीसरा तथा केशव राज ने पांचवां स्थान प्राप्त किया था।
इसी क्रम में 2019 के आईआईटी मेन में अभयानंद सुपर थर्टी के सत्यम कुमार को गणित में १००% अंक प्राप्त हुआ था, जो बिहार में केवल सत्यम कुमार को ही प्राप्त हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंट्रेंस परीक्षा मात्र 2 घंटे की होगी एवं सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। जांच परीक्षा में कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे जो गणित तथा रिजनिंग के होंगे ।आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2019 होगी।
अभयानंद सुपर थर्टी एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा केंद्र ,जिला के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,बर्वत सेना ,बेतिया में रखी गई है, इसके लिए संपर्क सूत्र 99 313 83 482/ 756205454187/6202540234 पर संपर्क कर पर अधिक जानकारी ली जा सकती है तथा परीक्षा में बैठने हेतु और आवेदन करने हेतु इन्हीं संपर्क नंबर पर परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image