बेतिया(प.चं.) :: अनियंत्रित कंटेनर की टक्कर से तीन बाइक सवार घायल, कंटेनर जब्त, चालक फरार

शहाबुददीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार। बेतिया अरेराज मुख्य पथ पर एक कंटेनर की टक्कर से तीन बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन चौकसी के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों के इलाज के लिए बेतिया एमजेके अस्पताल भिजवा दिया, वही ठोकर मार कर भाग रहे कंटेनर को पुलिस ने पीछा कर आईटीआई चौक के पास पकड़ लिया और आवश्यक कार्यवाही में जुुुट गई। हालांकि कंटेनर का ड्राइवर भागने में सफल रहा।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन युवक बेतिया से अरेराज जा रहे थे, इसी बीच अरेराज की ओर से तेज गति से आ रही कंटेनर ने जगदीशपुर पंचायत भवन के समीप बाइक में ठोकर मार दी इससे बाइक पर सवार तीनों युवक को सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। चालक ठोकर मारने के बाद कंटेनर लेकर भागने लगा। थाना प्रभारी कैलाश प्रसाद ने बताया कि कंटेनर और बाईक को थाना लाया गया है, इसके अगली कार्रवाई कार्यवाही की जा रही है, इस घटना की कार्रवाई की जा रही है, घायलों की पहचान कर ली गई है। घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बर्वत गांव निवासी अनिल साह, अजय कुमार व निर्भय कुमार के रूप में की गई है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इस कांड की प्राथमिक अभियुक्त कंटेनर चालक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image