बेतिया(प.चं.) :: बाजार पर नियंत्रण नहीं, प्याज और सब्जियों की आसमान छूती कीमतों से उपभोक्ता परेशान

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहर। इन दिनों शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में मिलने वाले पयाज एवं सब्जी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो जाने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। गृहिणियों का कहना है कि प्याज की कीमत 80 से ₹90 प्रति किलो, सब्जियां 40 से ₹50 प्रति किलो बिक रही है ,जिससे उपभोक्ता काफी परेशान है, मगर स्थानीय प्रशासन बाजार नियंत्रण करने में सफल नहीं हो पा रहा है।


बता दें कि प्याज और सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी से आम नागरिक काफी परेशान है। प्याज की आपूर्ति बाजारों में अधिक मात्रा में होने के बावजूद भी विक्रेताओं के द्वारा क्रेताओं के द्वारा ठगा जा रहा है। जिससे उपभोक्ता इसके उपयोग करने पर शोचनीय स्थिति में आ गए हैं। इतनी महंगाई पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है और आम जनता को परेशान करने में थोक बाजार प्रशासन ग्राहकों का शोषण कर रहे हैं। इससे अधिक हुई प्याज की कीमतों से पूर्व के सरकारें गिर चुकी है और आज के भाजपा केंद्र शासित सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। केवल आश्वासन दिया जा रहा है कि बाहरी देशों से प्याज मंगाने की प्रक्रिया चल रही है मगर यह कहां तक सच है यह तो भगवान भरोसे है। जब तक प्याज की कीमतें बाजारों में पूर्व के कीमत तक नहीं आती है तब तक सरकार के द्वारा दिया गया आश्वासन गलत साबित हो रहा है। प्याज और सब्जियों के दाम के बढ़ने पर उपभोक्ता त्रस्त हो रहे हैं मगर जिला प्रशासन की ओर से कोई सही कदम नहीं उठाया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सके।