बेतिया(प.चं.) :: एमजेके कॉलेज के कन्वेंशन हॉल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का किया गया उद्घाटन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। स्थानीय एमजेके कॉलेज के कन्वेंशन हॉल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिनारायण ठाकुर, वरीय अध्यापक, आर के चौधरी, डीआईओ के दीपक कुमार के अलावा कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर मंच पर उपस्थित थे। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच जिला उद्योग केंद्र के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला, इसके अलावा उन्होंने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे रोजगार परक योजनाओं के बारे में भी जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से मिलने वाली रोजगार ऋण के बारे में भी छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। स्थानीय एमजेके कॉलेज के प्राचार्य ,हरी नारायण ठाकुर ने भी उपस्थित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बेरोजगारी दूर करने से संबंधित जिला उद्योग केंद्र से नौजवानों को जुड़ने का आह्वान किया और रोजगार परक योजनाओं से लाभ उठाने पर चर्चा की।उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आज के इस युग में सरकार के द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं,जिससे देश के नौजवान पढ़- लिखकर स्वरोजगार से जुड़ सकें। इस कार्यक्रम में स्थानीय एमजेके कॉलेज के वरीय प्राध्यापक, डॉक्टर आरके चौधरी ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम को नौजवानों के बीच उनको स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक अच्छा कदम बताया तथा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए उन्होंने कहा कि पहले सरकार पर बोझ नहीं बने बल्कि अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए इन सब संस्थाओं से जुड़कर और जिला उद्योग केंद्र से भी जुड़ कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी रोजगार चलाने में सहयोग ले।
अंत में कार्यक्रम के संयोजक ने भी अपने इस प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी ,तथा सुझाव भी दिया कि आप पढ़ -लिखकर बेरोजगार नहीं रहेंगे, क्योंकि सरकार हर स्तर पर आपकी मदद करने के लिए और बेरोजगारी को दूर करने के लिए स्वरोजगार योजना से जुड़ कर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी लाभान्वित योजनाओं को इन संस्थाओं के माध्यम से लाभ उठा सकें ताकि आपके अंदर बेरोजगारी की समस्या नहीं रह सके और अपनी जीविकोपार्जन के लिए सदा तत्पर रहें।
कार्यक्रम का समापन ,भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के सचिव ,जगमोहन कुमार ने छात्र -छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए इस कार्यक्रम से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।