बेतिया(प.चं.) :: हिंसक झड़प में 4 लोग घायल, चार गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के घसियारपत्ती मोहल्ले में रात दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इस हिंसक संघर्ष के दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई। लाठी-डंडे से एक दूसरे पर हमला भी हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायलों में, जाने आलम के पुत्रों गुड्डू अलम 17 वर्ष नाज़नी चौक के अनिल सिंह 25 वर्ष ,इंद्रजीत सिंह की पुत्री बुलबुल कुमारी 17 वर्ष ,व बिशुनपुर लोरिया के लड्डू कुमार 24 वर्ष शामिल है। मोहल्ले वासियों की सूचना पर स्थानीय नगर थाना पुलिस व सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रित किया। नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया है कि मामले में चार को हिरासत में ले लिया गया हैंं। इसमें सोनू आलम जगदीशपुर के नाजिर हुसैन, बबलु आलम व गुड्डू आलम के नाम शामिल है।हिरासत में लिए गए गुड्डू आलम को जख्मी होने के कारण इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार उमा देवी की पुत्री की शादी को लेकर बारात बुधवार को आनी है। उमा ने बताया कि शादी के कारण घर में सभी लोग पूजा पर व्यस्त थे। इसी दौरान बाहर से शोरगुल की आवाज आई, परिवार के लोग भागकर बाहर गए तो देखा कि उसके साथी परिवार के लोगों से मारपीट कर रहे हैं, उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वे लोग पत्थर चलाने लगे इसमें परिवार के 3 लोग घायल हो गए हैं। जबकि दूसरे पक्ष के सोनू ने बताया कि वह अपने दरवाजे बैठा था, तभी रंजीत कुमार ने उसे शराब पीने के लिए पैसे की मांग की पैसा नहीं देने पर धक्का-मुक्की व मारपीट, गाली-गलौज करने लगा, इसी दौरान लोग आ गए और मारपीट करने लगे। एसपी ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर पुलिस बल कैंप कर दी गई है।