बेतिया(प.चं.) :: इटली देश के दंपति ने बच्चे को लिया गोद

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया प.चं., बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बानु छापर स्थित विशिष्ट दत्तक संस्थान में एक बच्ची को गोद लेने के लिए इटली देश के दंपत्ति पहुंचे, देर शाम इटली के दंपत्ति क्रिश्चियन काफोरा अपनी पत्नी एंड लिसा फ्लाइंग के साथ बेतिया स्थित बानु छापर के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान पहुंचे, जहां दंपत्ति ने बच्ची को गोद लिया, हालांकि गोद लेने की प्रक्रिया को इस दंपत्ति ने दिल्ली स्थित सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी में अप्लाई किया था, काउंसलिंग के बाद दंपत्ति ने बेतिया पहुंच एक बच्ची को गोद लिया है।


जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक, ममता झा ने बताया कि प्रक्रिया पूरा कर इन्हें बच्चा सौंप दिया गया ,इस मौके पर संस्थान के सभी पदाधिकारी ,कर्मी उपस्थित रहे। इस विशेष दत्तक संस्थान केंद्र बनूछपर से इसके पूर्व में भी लक्जमबर्ग, स्वीडन के दंपतियों ने भी इस दत्तक संस्थान से बच्चे- बच्चियों को गोद लिया था जो बहुत ही सुरक्षित और संरक्षित हैं, बेतिया शहर के बानु छापर स्थित विशेष दत्तक संस्थान में बच्चों और बच्चियों को रखने का अच्छा प्रबंध है तथा इनके खाने-पीने ,पढ़ने लिखने ,खेलने कूदने का भी उचित प्रबंध रखा गया है ताकि छोटे-छोटे बच्चों को हर प्रकार से सुरक्षित किया जा सके, जिससे बाहरी देशों के गोद लेने वाले दंपत्ति को बच्चों के प्रति सही प्रेम, सद्भाव और देखरेख की उचित इंतजाम हो सके, ताकि गोद लेने वाले बच्चे को उनके आने वाली जीवन में किसी प्रकार की कष्ट का सामना नहीं करना पड़े।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार