बेतिया(प.चं.) :: जनहित जीवन के लिए रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद  कुशीनगर केसरी बेतिया बिहार। स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल जी के 75 वें जन्मदिवस (प्ररेणा दिवस) समारोह के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन बेतिया के रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया गया। जहां इस रक्तदान शिविर में जिले के बेतिया सहित अन्य अनूमंडलों से स्त्री व पुरुषों में मुकेश कुमार बायोटेक विभाग एमजेके कॉलेज, बेतिया सुमन पांडे बानु छापर, बेतिया करुणेश कुमार, योगापट्टी मणिकांत मिश्र हरवाटिका चौक, बेतिया, निशांत कुमार सिंह उर्वशी, सिनेमा बेतिया, रवि कांत झा, जयप्रकाश नगर, बेतिया, राकेश प्रताप सिंह चौबे टोला, चनपटिया, हिमालय कुमार सिंह कुमार बाग, रमपुरवा सुबोध कुमार मिश्र सहित कई लोगों ने इस रक्तदान शिविर में अपने रक्त को दान कर समाज कल्याण का काम किया। वही इनके द्वारा रक्तदान के लिए संस्था के सभी सदस्यों द्वारा काफी प्रोत्साहन की गई और कहा कि ये पहल आम जनों में हमेशा रहनी चाहिए ताकि किसी के जीवन में रक्तदान से किसी का जीवन बच जाए। इस रक्तदान शिविर को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी पहल होनी चाहिए।शनिवार के दिन पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के सफल संचालन के बाद समापन हुआ समापन समारोह को संबोधित करते हुए समन्वयक उपेंद्र बैठा ने कहा कि आप देश निर्माता है जो आप यहां प्रशिक्षण प्राप्त किए उसका शत प्रतिशत अपने अपने विद्यालयों में भरपूर प्रयोग करें एवं इस प्रशिक्षण से जो भी प्राप्त किए हैं उस ज्ञान को उन बच्चों तक पहुंचाएं जो देश का भविष्य है। प्रशिक्षण अवधि में श्याम सुंदर, राम श्याम, किशोर तिवारी, चांदनी कुमारी, फरहाना तैयब, अजय बाजपेई, मुन्ना कुमार, बृजेश कुमार, रीना वर्मा, किरण श्रीवास्तव, अपर्णा श्रीवास्तव, आशा कुमारी आदि शिक्षकों ने अपने अपने अनुभव को भी सदन में साझा किया। इस मौके पर डाइट के व्याख्याता अरुण कुमार, उमेश कुमार एसआरपी बैकुंठ बिहारी, केआरपी रोमित रोशन, केआरपी अमित कुमार, हारुण रशीद, रागिनी रतन, बीआरपी संजय कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। केआरपी अमित कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में रोचक रोचक वीडियो व्यक्तिगत क्रियाकलाप से प्रशिक्षण दिया गया उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में आरटीआई ,आरटीई पोक्सो एक्ट, विज्ञान इंग्लिश ,हिंदी आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(प.चं.) :: महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
Image
मिर्जापुर :: नहर सफाई के उपरांत क्षेत्र के विधायक व 5 कृषकों से लेना होगा प्रमाण पत्र, नहरों की सफाई का कराएं ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग :: जिलाधिकारी
Image
बेतिया(प.च.) :: चार करोड़ से ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत सागर पोखरा के किनारे वाकिंग ट्रैक, केआर स्कूल रोड व संत घाट रोड का किया जाएगा निर्माण : गरिमा सिकारिया
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image