बेतिया(प.चं.) :: जिले में पांच चरणों में सम्पन्न होगा पैक्स चुनाव, पैक्स चुनाव पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराये जायेंगे सम्पन्न

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिले में पांच चरणों में पैक्स का चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। पैक्स चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण हो इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। मतदान की तिथि भी घोषित कर दी गयी है। पहले चरण का मतदान दिनांक-9 दिसंबर 2019 को, द्वितीय चरण का मतदान दिनांक-11 दिसंबर 2019 को, तृतीय चरण का मतदान 13 दिसंबर 2019, चतुर्थ चरण का मतदान 15 दिसंबर 2019 एवं पांचवें चरण का मतदान दिनांक-17 दिसंबर 2019 को सम्पन्न कराया जायेगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डाॅ0 देवरे ने कहा कि मतदान केन्द्रों की स्थापना, मतदान दलों का गठन एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण कराया जायेगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का व्यय से संबंधित लेखा की ससमय जांच सुनिश्चित करवाना एवं प्राधिकार को प्रतिवेदन देने का निदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया है।
पैक्स चुनाव के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण को प्राधिकार की ओर से नामित किया गया है। पैक्स चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया गया है। जिसमें कार्मिक, प्रशिक्षण एवं प्रेक्षक कोषांग, सामग्री एवं वाहन कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाचन अपराध एवं निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग, मतपत्र कोषांग तथा विधि-व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता कोषांगों के नाम शामिल हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री अनिल कुमार राय को बनाया गया है। वहीं सामग्री एवं वाहन कोषांग में प्रभारी पदाधिकारी के रूप में निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, श्री राजेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता, श्री आशिष बरियार को बनाया गया है। निर्वाचन अपराध एवं अभ्यर्थी का निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग में सहायक राज्यकर आयुक्त, श्री अखिलेश मिश्रा को प्रतिनियुक्त किया गया है। मतपत्र कोषांग में जिला कल्याण पदाधिकारी, श्री आशुतोष शरण को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं विधि-व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता कोषांग में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, श्री बैधनाथ प्रसाद प्रतिनियुक्त किये गये हैं।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज