बेतिया(प.चं.) :: मैट्रिक और इंटर 2020 की वार्षिक परीक्षा का परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर तय : परीक्षा बोर्ड

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। बिहार सरकार परीक्षा बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर 2020 की वार्षिक परीक्षा का परीक्षा शुल्क को अब तक कई स्कूलों, कॉलेजों में जमा नहीं कराया है, इसलिए समिति के बार-बार कहने पर इन स्कूल- कॉलेजों शुल्क भुगतान नहीं करने पर बोर्ड ने अंतिम अवसर दिया है, बोर्ड ने कहा है कि अगर 13 से 19 नवंबर तक शुल्क जमा नहीं किया गया तो वैसे स्थिति में उनका मूल प्रवेश पत्र समिति के पोर्टल पर जारी नहीं किया जाएगा, साथ ही परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी ,इसकी जवाबदेही संबंधित विद्यालयों -कॉलेजों के प्रधान की होगी तथा उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी ।स्कूलों में मैट्रिक- इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने में काफी लापरवाही बरती गई है ।बिहार बोर्ड में जुलाई से लेकर अब तक 6 बार पत्र लिखकर कहा कि छात्रों का फीस जमा करें।
बिहार परीक्षा बोर्ड ने सभी डी ई ओ, डीपीओ, स्कूल- कॉलेजों के प्रधान को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि 13 से 19 नवंबर तक शुल्क जमा करने की तिथि जारी की गई है। बिहार बोर्ड ने कहा है कि 19 नवंबर तक अगर दीक्षा शुल्क जमा नहीं किया जाता है तो वैसी स्थिति में छात्रों को सेकंड डमी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा और उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी ,निर्धारित तिथि तक जमा होने के बाद ही डमी एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा।


Popular posts
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: अपर आयुक्त ने कमिश्नरी में दिलाई शपथ
कुशीनगर :: गोरखपुर -फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की निर्धारित अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2019 को आगे बढाते हुए संशोधित कार्यक्रम किया गया निर्धारित
Image