बेतिया(प.चं.) :: मौत के सौदागर खुलेआम इंसान की जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। सरकार ने मानो हुकूमत व हुक्मरानों ने मौत का सौदा करने की खुली छूट दे रखी हो। "इलाज के अभाव में मरीज की मौत" पर परिजनों ने खूब हंगामा किया। उपर्युक्त बवाल मामला खिरिया घाट स्थित "आस्था हॉस्पिटल का है" हमारे प्रतिनिधि कहते हैं कि चौंकिए नहीं, यहाँ चिकित्सकों के क्लीनिक में रोगी की मौत होना आम बात हो गई है। आए दिन ऐसी घटनाएं घट रही है, इतना सबके बावजूद शासन व प्रशासन आज भी सतर्क नहीं है, सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यही है। उल्लेखनीय है कि बानु छापर ओपी निवासी बहादुर राम का पुत्र सुरेश राम उम्र 33 वर्ष को सांस लेने की समस्या हो हुई, उन्हें "आस्था हॉस्पिटल खिरिया घाट" में इलाज के लिए भर्ती किया गया। रोगी (मरीज) की स्थिति बिगड़ने लगी, तो मृतक के परिजनों ने डॉक्टर को बार-बार रिक्वेस्ट किया कि वे आकर रोगी को देख लें। अलबत्ता मरीज़ की मौत होने के बाद भी प्रथम बार देखने के बाद, दूसरी बारबार झांकने तक चिकित्सक नहींआया। मरीज के परिजनों का कहना है कि भर्ती किया गया रोगी रात में ही मर गया अलबत्ता और रुपये के लिए मरे हुए व्यक्ति के शव को बंद करके रखा। अस्पताल प्रबंधन ने जब एक लाख 75 हजार रुपये लिया और मृतक को बाहर का रास्ता दिखाया दिया। इस संदर्भ में डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि को खून की कमी थी, उसके परिजनों को बोला गया लेकिन उन्होंने खून उपलब्ध नहीं कराया इसलिए मरीज की मौत हो गई।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image