बेतिया(प.चं.) :: मेडिकल कर्मियों का नौ माह से भुगतान नहीं होने से आक्रोश का बना कारण

शहाबुद्दीन अहमद, कुुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। स्थानीय शहर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत, स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भुगतान विगत 9 माह से लंबित है, इसको लेकर सभी कर्मियों में आक्रोश देखी गई।


कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पूजन पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की वेतन भुगतान नहीं होने से सभी स्वास्थ्य कर्मी परेशानी का सामना कर रहे हैं। एक तरफ बैंक का तगादा तो दूसरी ओर कर्मियों का कहना है कि वेतन भुगतान नहीं होने से किराना व्यवसाई भी सामान देने में असमर्थता जता रहे हैं। सभी स्वास्थ्य कर्मी ने निर्णय लिया है कि अगर इस मामले में विभाग द्वारा वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तो सभी स्वास्थ्य कर्मी कार्यों का बहिष्कार करेंगे। अस्पताल अधीक्षक डॉ धीरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि एमजेके अस्पताल को विभागीय निर्देश पर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में मर्ज कर दिया गया है, जिसको लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तथा कर्मियों का वेतन भुगतान इसी से लंबित है, स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन भुगतान हेतु सारी प्रक्रियाएं चल रही हैं ,आशा है कि निकट भविष्य में इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भुगतान हो जाएगा।