शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहर। मिशन जल जीवन हरियाली की मुख्य सचिव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित पदाधिकारियों का अद्यतन रिपोर्ट देने के लिए जिला पदाधिकारी के माध्यम से ग्रामीण विभाग के अपर सचिव राजीव रोशन के आदेश पर प्रपत्र 1 से 10 तक में वांछित प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का आदेश जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को दिया है, जिसमें तालाब ,निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के पोखर ,तालाब ,कुआं ,नहर, पइन आदि को सर्वे मैप के आधार पर चयनित करने और उनके जीर्णोद्धार का समयब्ध लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने जिले में शहर से गांव तक सैकड़ों चिन्हित तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए जीवानुद्धर कार्य की उद्घाटन किया था। मगर आज तक इस संबंध में कोई सही कार्यवाही अभी तक नहीं हो सकी है, जिसको लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षात्मक बैठक की।