बेतिया(प.चं.) :: पैक्स निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 46 मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण

 








शहाबुद्दीन अहमद, कुुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। पैक्स चुनाव 2019 को पूर्ण शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने के उदेश्य से शुक्रवार को जिला समाहरणालय, बेतिया के सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर दिनांक-23, 25 एवं 26 नवंबर को विपिन हाईस्कूल में चुनाव पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। पश्चिम चम्पारण में पैक्स निर्वाचन पांच चरणों में दिनांक :::.. 9/12/2019, 11/12/2019, 13/12/2019, 15/12/2019 एवं 17/12/2019 को मतदान के द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।


मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के अवसर पर नोडल पदाधिकारी, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, प्रभारी पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग, अनिल कुमार राय, प्रभारी पदाधिकारी, सामग्री एवं वाहन कोषांग, राजेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, मतपत्र कोषांग, आशुतोष शरण, सहयोगी पदाधिकारी, ममता झा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी, रवीन्द्र नाथ सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मास्टर ट्रेनर से कहा कि आम निर्वाचन की तरह ही पैक्स चुनाव अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। पैक्स चुनाव हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आपके द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है। इसलिए अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुनाव पदाधिकारियों एवं कर्मियों प्रशिक्षत करें, ताकि उनमें किसी भी प्रकार की संशय की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत भी अगर किसी ट्रेनर को किसी भी प्रकार की संशय बनी रहती है तो वरीय प्रभारी पदाधिकारियों से सीधे संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में पूर्ण बारीकीपूर्ण ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि पैक्स चुनाव सम्पन्न त्रुटिरहित सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सफलतापूर्वक पैक्स चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु कर्मियों को प्रशिक्षत किया जाना है। इस हेतु दिनांक- 23/11/2019 को मझौलिया, बेतिया, बैरिया प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित सभी विभाग, कार्यालय, सरकारी शिक्षण संस्थान के सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। दिनांक- 25/11/2019 को चनपटिया, योगापट्टी, नौतन प्रखंड के सभी कर्मियों तथा दिनांक- 26/11/2019 को नरकटियागंज, गौनाहा एवं लौरिया प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित सभी विभाग, कार्यालय, सरकारी शिक्षण संस्थान के सभी कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण विपिन उच्च विधालय, बेतिया के प्रांगण में पूर्वाह्न 10.30 बजे से निर्धारित है। प्रशिक्षक के रूप में उपेन्द्र कुमार शुक्ल, सुरेश सिंह, प्रियतम दत्ता एवं प्रभात रंजन सिंह शामिल रहे। आज के प्रशिक्षण में कुल-46 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया गया है।