बेतिया(प.चं.) :: पर्यावरण संरक्षण एवं मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए समर्पित रहा महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का जीवन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार।  आज १५ नवंबर को महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की १४४ वींं जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया!


इस अवसर पर पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला! इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय  पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन  डॉ0 एजाज अहमद ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का जन्म आज से 144 वर्ष पूर्व 15 नवंबर 1875को हुआ था! उनका सारा जीवन समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित रहा !जिस समय महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका में रंगभेदी सरकार के विरुद्ध लोगों को एकजुट कर रहे थे! लगभग उसी समय भारत में बिरसा मुंडा शोषण एवं अत्याचार के विरुद्ध अंग्रेजों से संघर्ष कर रहे थे! जल जंगल जमीन ,सांस्कृतिक पहचान, पर्यावरण संरक्षण, गरीबी, अशिक्षा, कुपोषण जैसे अनेक सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी लड़ाई जारी  रखी थी! इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर नीरज गुप्ता एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी शाहनवाज अली ने कहा कि बिरसा मुंडा की जीवन दर्शन से प्रेरणा लें देश के युवा एवं जल जंगल एवं  अपनी जमीन की रक्षा करते हुए पर्यावरण संरक्षण, गरीबी, कुपोषण, अशिक्षा जैसे सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लामबंद होकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करें ताकि भारत एक विकसित राष्ट्र बन सके!


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(प.चं.) :: महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
Image
मिर्जापुर :: नहर सफाई के उपरांत क्षेत्र के विधायक व 5 कृषकों से लेना होगा प्रमाण पत्र, नहरों की सफाई का कराएं ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग :: जिलाधिकारी
Image
बेतिया(प.च.) :: चार करोड़ से ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत सागर पोखरा के किनारे वाकिंग ट्रैक, केआर स्कूल रोड व संत घाट रोड का किया जाएगा निर्माण : गरिमा सिकारिया
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image