बेतिया(प.चं.) :: पटना से भागी लड़की प्रेमी संग थाना पहुंची, प्रेमी से शादी करने पर अड़ी

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार। बिहार राज्य की राजधानी पटना से एक छात्रा सुबह अपने प्रेमी के साथ बानु छापर ओपी पहुंची, छात्रा का कहना था कि वह पटना की रहने वाली है और बानु छापर के कुंदन कुमार से शादी करना चाहती है ,लेकिन उसके परिवार वाले उसे लेने के लिए पटना से लड़के के घर आ गए हैं, उसे घर जाने से मना करने व शादी करने का और कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह अपने दोस्त के साथ बानु छापर पुलिस के पास पहुंच कर अपनी सारी बातों से जानकारी दी।
लड़की की कथना अनुसार लड़की के घरवाले थाने पहुंचकर लड़की को साथ ले जाने की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि लड़की के गायब होने की मुकदमा पटना के दिघा थाने में दर्ज कराने की जानकारी परिजनों ने थानाध्यक्ष को दी है। पटना पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है ,पुलिस के आने के बाद ही लड़की को लेकर पटना जाएगी, थाना परिषर में लड़की और लड़की के परिजनों ने बताया कि लड़की अभी नाबालिग है तथा दसवीं की छात्रा है, लगभग 6 महीना पहले से ही छात्रा जालंधर से भागी थी, वह अपने साथ घर से ₹4लाख रुपया, गहना, मोबाइल लेकर गई थी, हालांकि कुछ घंटों में ही पुलिस ने उसके खोज निकाला था ,यह दूसरी बार की यह घटना है कि लड़की घर से भागी थी, लड़की का फोन क टा होने पर बेतिया के तरफ आने की जानकारी मिली, परिवार वाले के साथ लड़की घर जाने से मना कर दिया, लड़की अपने प्रेमी संग ही  शादी रचाने की बात अपने परिजनों से की है।
इस घटना के बावत पता चला है कि लड़की के पिता एयर फोर्स में हैंं और कुंदन के पिता भी आर्मी में हैंं। दोनों जालंधर में नौकरी कर रहे थे तभी दोनों एक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे। विद्यालय से ही दोनों संपर्क में आए। लड़की की जिद है कि वह उसी लड़के से शादी करेगी। परिजनों ने बालिग होने के बाद शादी करा देने का वादा किया है। उसके बावजूद भी लड़की घर से भाग गई थी और घर जाने का नाम नहीं ले रही है।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image