बेतिया(प.चं.) : रंगदारी नहीं देना महंगा पड़ेगा, जान मारने की दी धमकी

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहर। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बेलबाग बंगाली कॉलोनी के सुनील साह ने रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी देने का एफ आई आर दर्ज कराई है ,उन्होंने ₹10हजार रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।


इस मामले में अंबेडकर कॉलोनी के दीपू राम को आरोपित किया गया है। थाना को दिया आवेदन में कहा है कि आरोपित उसके घर पहुंचा और चाकू दिखाकर ₹10हजार की रंगदारी मांगी, रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी, उसने घटना को सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड होने की बात कही है। नगर थाना अध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने ेेबताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ,जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, इस तरह की घटना प्रतिदिन शहर में घट रही है मगर पुलिस प्रशासन है कि मूकदर्शक बनी हुई है। पुलिस केवल छानबीन करने का बहाना बनाकर अपराधियों के मनोबल को बढ़ा रही है ,इसी प्रकार अपराधी लोगों को से रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देकर मालामाल हो रहे हैं मगर पुलिस है कि निंद्रा में डूबी हुई है।