उक्त बातें नप सभापति गरिमा सिकारिया ने कहीं, वे मंगलवार नप के सभागार आयोजित कार्यादेश वितरण के बाद लाभुकों को सम्बोधित कर रहीं थीं। समारोह में 9 लाभुकों बेबी देवी वार्ड 30, फुलवारी देवी वार्ड 2, उमा देवी वार्ड 4, संध्या देवी वार्ड 1, मोहन शर्मा वार्ड 1, सलाउद्दीन राई वार्ड 1, कृष्णा देवी वार्ड 2, एलियास खान वार्ड 1, मोहम्मद सल्लाउदीन वार्ड 1 के बीच कार्यादेश वितरण किया।
बेतिया(प.चं.) :: सबके लिए पक्का व छतदार आवास सरकार उच्च प्राथमिकता : गरिमा सिकारिया