शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में शौच के लिए घर से बाहर गई एक युवती के साथ कथित असामाजिक तत्वों ने गलत नियत से छेड़खानी की, इस घटना में लड़की की शिकायत पर 5 लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि लड़की की शिकायत पर अर्जुन प्रसाद समेत पांच को नामजद किया गया है। घटना की जांच चल रही है, जांच में दोषी पाए गए लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा, इस घटना के पश्चात ग्रामीणों के अंदर काफी रोष व्याप्त है कि पुलिस के गस्त से लोग काफी नाराज हैं और बहू- बेटियों के इज्जत लूट रही है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, अपराध करने पर मजबूर हैं क्योंकि पुलिस व्यवस्था ठीक नहीं लग रही है, बहू -बेटियों का घर से निकलना दोभर हो गया है। छेड़खानी का मामला शहर के सभी वार्डों में पूरे जोशो -खरोश के साथ चल रहा है, मगर पुलिस प्रशासन है कि चैन की नींद सो रही है ,केवल प्राथमिकी दर्ज कर अपनी विभागीय कार्रवाई को धत्ता बता रही है, अगर इसी तरह छेड़खानी की घटनाएं होती रही तो लगता है कि पूरे शहर की बहू बेटियों का इज्जत बचना मुश्किल हो जाएगा और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रहेगी।