बेतिया(प.चं.) :: शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बना मजाक

शहाबुद्दीन अहमद, कुुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। जिला प्रशासन के द्वारा सभी कर्मियों को पैक्स चुनाव के लिए प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम में व्योवास्था की गाई थी वह अपने आप में एक मिशाल बनी है। प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम में जो व्यवस्था की गई थी ,प्रशिक्षण देने के लिए नहीं, बल्कि शिक्षकों/कर्मियों का हुजूम जमा करने के लिए किया गया था। इस प्रशिक्षण में केवल नाम मात्र की उपस्थिति बनी, मगर प्रशिक्षण देने वाले व प्रशिक्षण पाने वाले कर्मी अस्त-व्यस्त थे। सभी प्रशिक्षण पाने वाले कर्मी केवल हाजिरी बनाने के चक्कर में सभी कमरों में व्यस्त थे और किसी प्रकार हाजिरी बना कर चल चले गए, हाजिरी बनाने में भी कर्मियों के आपस में धक्का-मुक्की शोरगुल ही नजर आया। अकाउंट कौन देता है इसकी कोई आवश्यकता महसूस नहीं की गई, सभी कर्मी केवल आने जाने का प्रक्रम ही लगा रहा।
प्रशिक्षण स्थल पर इतनी भीड़ थी कि शिक्षण देने वाला प्रशिक्षण पाने वाला दोनों परेशान थे। कोई व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम नहीं चला ,केवल कागजी खानापूर्ति की गाई।
इसी भीड़ में,एक घटना घटी के बैरिया ब्लॉक में कार्यरत टीचर मदन प्रसाद की बाईक की चोरी हो गई, टीचर बाईक की तलाश में परीक्षण रहे।
जिला प्रशासन के द्वारा इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन करना महज एक मजाक बन गया है जिसमें कर्मियों का खासी परेशानी का सबब बना, कर्मियों का कहना है कि इस तरह भीड़ में प्रशिक्षण लेना तो दूर अपने आप को सुरक्षित रहना भी बड़ी परेशानी झेलने के बराबर है।
जिला प्रशासन के द्वारा के नोडल पदाधिकारी रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह ने बताया था कि 23 नवंबर को मझौलिया बेतिया बैरिया प्रखंड क्षेत्र के सभी विभाग कार्यालय सरकारी शिक्षण संस्थान के सभी कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा मगर प्रशिक्षण स्थल पर लगभग जिले के सभी कर्मी उपस्थित नजर आए भीड़ इतनी हो गई के बदन से बदन खिला रहा था, इस तरह का व्यवस्था करना जिला प्रशासन के लिए एक मजाक बन गया है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को चनपटिया जोगापट्टी नौतन प्रखंड के सभी कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा 26 नवंबर को नरकटियागंज गाना और लौरिया प्रखंड क्षेत्र के सभी कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण विपिन उच्च विद्यालय में सुबह 10:30 बजे से निर्धारित की गई है, पूर्व के सूचना के अनुसार सभी कर्मी प्रशिक्षण लेने हेतु प्रशिक्षण केंद्र पर तो उपस्थित हुए मगर प्रशिक्षण लेना तो दूर उपस्थिति बनाने नहीं समय कट गया प्रशिक्षण क्या लिए यह भगवान भरोसे है।